menu-icon
India Daily

21 जनवरी तक BCB को हर हाल में लेना होगा फैसला नहीं तो वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! ICC की बांग्लादेश को सख्त चेतावनी

बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में खेलने को लेकर अब तक अंतिम फैसला नहीं ले सका है. ऐसे में आईसीसी ने बीसीबी को अल्टीमेटम दिया है और 21 जनवरी तक अपना फैसला बताना होगा.

mishra
21 जनवरी तक BCB को हर हाल में लेना होगा फैसला नहीं तो वर्ल्ड कप से होंगे बाहर! ICC की बांग्लादेश को सख्त चेतावनी
Courtesy: X

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. ICC ने बांग्लादेश को साफ शब्दों में अंतिम चेतावनी दी है और 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने को कहा है. अगर तय समय तक बांग्लादेश ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की, तो ICC बड़ा कदम उठा सकता है.

ढाका में हुई ICC और BCB की बैठक में बांग्लादेश ने साफ किया कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच किसी दूसरे देश में कराने की मांग की. इस दौरान श्रीलंका को एक संभावित विकल्प के रूप में सामने रखा गया, क्योंकि वह टूर्नामेंट का सह-मेजबान है.

ICC ने किया इनकार

हालांकि ICC ने अपने तय कार्यक्रम में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया. मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है और उसके सभी मैच मुंबई और कोलकाता में होने हैं.

तीन हफ्तों से जारी है विवाद

यह विवाद पिछले लगभग तीन हफ्तों से चला आ रहा है. मामला तब गरमाया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद BCB ने ICC को पत्र लिखकर भारत में खेलने से इनकार कर दिया और यहां तक कह दिया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं.

ICC ने ग्रुप बदलने की मांग भी ठुकराई

बांग्लादेश ने यह भी अनुरोध किया था कि उनके ग्रुप को आयरलैंड के साथ बदल दिया जाए, क्योंकि आयरलैंड के सभी मैच श्रीलंका में होने हैं. हालांकि, ICC ने इस मांग को भी अस्वीकार कर दिया. ICC का कहना है कि भारत में बांग्लादेशी टीम के लिए किसी भी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं है.

21 जनवरी तक का समय 

ICC ने BCB को 21 जनवरी तक का समय दिया है. अगर इस तारीख तक बांग्लादेश ने भाग न लेने का फैसला किया, तो ICC मौजूदा रैंकिंग के आधार पर किसी दूसरी टीम को मौका देगा. इस स्थिति में स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है.

पाकिस्तान ने भी दिखाई चिंता

इस पूरे मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. खबरों के मुताबिक अगर बांग्लादेश का मामला सुलझता नहीं है, तो पाकिस्तान भी अपने रुख पर दोबारा विचार कर सकता है. बांग्लादेश सरकार के संपर्क करने के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है.