menu-icon
India Daily

Ind Vs NZ Champions Trophy Final: 4 स्पिनर के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ऐसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग 11?

Ind Vs NZ Champions Trophy Final Likely Playing 11: दुबई के ग्राउंड में आज इतिहास के पन्नों में एक कारनामा दर्ज होगा.

Gyanendra Tiwari
Ind Vs NZ Champions Trophy Final: 4 स्पिनर के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ऐसी होगी दोनों टीम की प्लेइंग 11?
Courtesy: Social Media

Ind Vs NZ Champions Trophy Final Likely Playing 11: आज (9 मार्च 2025 को) दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में घमासान होगा.  यह घमासान ट्रॉफी जीतने के लिए होगा. कीवी और हिंदुस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के लिए दुबई में आमने-सामने हैं. इस फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. टीम इंडिया की जीत के लिए जगह-जगह हवन कराया जा रहा है. भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा कराई जा रही है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्लेइंग 11 कैसे होगी? इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं. सब अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को लीग मुकाबले में मात दी थी तो कीवियों के ऊपर एक मानसिक दबाव तो पहले से ही है. 

चार स्पिनरों के साथ उतरेगी हिटमैन की आर्मी?

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है. इससे पहले हुए सेमीफाइनल में टीम इंडिया चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी थी. उम्मीद है कि वरुण चक्रवर्ती अपना जलवा कायम रखेंगे. 

मिस्ट्री स्पिनर ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था. अब एक बार फिर से न्यूजीलैंड उनके सामने होगी.  

मैट हैनरी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार

न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में है क्योंकि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मैट हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में डीप में कैच लेते समय कंधे में चोट लग गई. न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर ने कहा कि शनिवार के प्रशिक्षण सत्र के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.

मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स - दुबई की मुश्किल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

कैसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की की संभावित प्लेइंग 11- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके, मैट हेनरी/नाथन स्मिथ.