IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट चल रहा है. टॉस हारकर बॉलिंग कर रही टीम इंडिया स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन विरोधी टीम के कप्तान टॉम लैथम और विल यंग का शिकार करते हुए एक महारिकॉर्ड बना दिया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को सातवां ओवर थमाया था. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में टॉम लैथम (15) को LBW आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरे विल यंग (18) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दूसरा विकेट भी झटका.
Tom Latham vs R Ashwin in Tests: A fascinating duel!
— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) October 24, 2024
- Innings: 11
- Balls faced: 360
- Runs scored: 128
- Dismissals: 9
- Average: 14.22
pic.twitter.com/Ysx4t8LKJa
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट
इन दो विकेटों के साथ अश्विन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 39वें मैच में 188 विकेट पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का पछाड़ दिया, जो अब तक 187 विकेट के साथ नंबर एक पर काबिज थे.
Lunch on Day 1 of the Pune Test!
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
2⃣ successes with the ball in the First Session for #TeamIndia, courtesy R Ashwin! 👍 👍
We will be back for the Second Session shortly! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI#INDvNZ | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8Fy64u3BPw
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस मामले में लियोन की बराबरी
अश्विन ने कुल 530 टेस्ट विकेट लेकर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन की बराबरी कर ली है. लियोन ने 129 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन ने यह रिकॉर्ड अपने 104वें टेस्ट मैच में ही बना लिया.