menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs IRE, 1st T20I: नहीं खत्म हो रही अर्शदीप की दिक्कत, बुमराह ने वापसी के साथ ही कर दिया फॉर्म का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, हालांकि उन्होंने एशिया कप के महामुकाबलों से पहले मैदान पर वापसी कर ली है.

auth-image
Vineet Kumar
IND vs IRE, 1st T20I: नहीं खत्म हो रही अर्शदीप की दिक्कत, बुमराह ने वापसी के साथ ही कर दिया फॉर्म का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, हालांकि उन्होंने एशिया कप के महामुकाबलों से पहले मैदान पर वापसी कर ली है. चयनकर्ताओं ने इस दिग्गज गेंदबाज को आयरलैंड के खिलाफ हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान दौरे पर भेजा है.

कमबैक मैच में ही बुमराह ने मचाया धमाल

इस सीरीज पर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है बल्कि उन युवाओं को मौका दिया गया है जिनके कंधों पर भविष्य का दारोमदार रहने वाला है. सीरीज का पहला मैच डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम के दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए और दुनिया भर में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया. बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पहले बर्बिन को बोल्ड मारा तो वहीं इसी ओवर की पांचवी गेंद पर टकर को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. बुमराह ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 24 रन दिए और 2 विकेट लेकर गेंदबाजी समाप्त की.

खत्म नहीं हो रही अर्शदीप सिंह की मुश्किलें 

वहींं बुमराह के साथ इस मैच में चोट से उबरकर वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी गेंंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये. प्रसिद्ध कृष्णा के साथ ही रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके.

जहां एक ओर भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं अर्शदीप सिंह की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अर्शदीप सिंह ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले 3 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे लेकिन आखिरी ओवर में रन लुटाने की आदत ने समीकरण बिगाड़ दिया. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए जिसके चलते उनका स्पेल 4 ओवर में 35 रन पर खत्म किया और इस दौरान सिर्फ एक ही विकेट उनके खाते में आया.

माकर्थी ने पार की आयरलैंड नैया

गेंदबाजों के मिले-जुले प्रदर्शन की वजह से आयरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर सिर्फ 139 रन ही बनी सकी. आयरलैंड की टीम के लिए माकर्थी ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 33 गेंदों में 4 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली. वहीं कर्टिस कैम्फर ने भी 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली.