menu-icon
India Daily

IND vs ENG: दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ब्रूक को नंबर वन गेंदबाज बुमराह ने किया आउट, वीडियो में देखें कैसे बिखेरीं गिल्लियां

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज और ICC रैंकिंग में नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह की यह गेंद इतनी शानदार थी कि ब्रूक उसे समझ ही नहीं पाए. बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Jasprit Bumrah
Courtesy: web

तीसरा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी वापसी के साथ ही कमाल कर दिया. दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद, बुमराह ने इस मैच में दिखा दिया कि वे क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ माने जाते हैं. उनकी गेंदबाज़ी का शिकार बने इंग्लैंड के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, जिन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर भेजा.

बुमराह ने जब ब्रूक को गेंद डाली, तो वह पूरी तरह चकमा खा गए. गेंद इतनी तेजी से अंदर आई कि ब्रूक समझ ही नहीं पाए और उनका स्टंप उड़ गया. हैरी ब्रूक इस समय ICC की टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं, जबकि बुमराह भी नंबर-1 गेंदबाज़ हैं. यह भिड़ंत जबरदस्त रही और बुमराह ने दिखा दिया कि वो मौजूदा समय में क्यों टॉप पर हैं. हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए और बुमराह की यह गेंद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

नीतीश रेड्डी ने पहले ही ओवर में झटके दो विकेट

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत खराब रही. नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने जैक क्राउली (23 रन) और बेन डकेट (18 रन) को पवेलियन भेजा. इसके बाद जो रूट और ओली पोप ने तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, लेकिन रविंद्र जडेजा ने पोप को 44 रन पर आउट कर साझेदारी तोड़ दी. इस समय जो रूट क्रीज़ पर मौजूद हैं और उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन में बुमराह की वापसी

इस टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

वहीं इंग्लैंड की टीम में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर मैदान पर उतरे हैं.