menu-icon
India Daily

IND VS ENG Women T20: स्मृति मंधाना ने नॉटिंघम में रचा इतिहास, 51 गेंदों में जड़ा टी20 करियर का पहला तूफानी शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. मंधाना ने 51 गेंदों पर शतक जड़ा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND VS ENG Women T20
Courtesy: x

IND VS ENG Women T20: नॉटिंघम, इंग्लैंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मंधाना ने मात्र 51 गेंदों में शानदार शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है, और इस उपलब्धि के साथ वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 

इंग्लैंड के नॉटिंघम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया. 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी करने वाली मंधाना ने अपनी पारी में आक्रामक और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. अपनी इस तूफानी पारी में मंधना ने 15 चौके और 6 छक्के भी जड़े. मंधना के शतक से भारत की पारी 210 रन तक पहुंच पाई. 

तीनों फॉर्मेट में शतक का अनूठा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने इस शतक के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है. वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक बनाया है. यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का भी प्रतीक है.