menu-icon
India Daily

IND vs ENG: क्या भारत लॉर्ड्स में 193 रनों का टारगेट कर पाएगा हासिल? क्या कहता है इतिहास?

कागजों पर 193 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने योग्य लग रहा है, लेकिन भारत को शुरुआती झटका तब लगा जब यशस्वी जायसवाल जोफ्रा आर्चर के बाउंसर पर जल्दबाजी में लगाए गए पुल शॉट का शिकार हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG
Courtesy: Social Media

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 192 रनों पर आउट करके भारत ने लॉर्ड्स में यादगार जीत हासिल करने का शानदार मौका दिया.  पहली पारी में दोनों टीमों के 387 रन बनाने के बाद, इंग्लैंड से एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की उम्मीद थी. हालांकि उन्होंने सुबह के सत्र में चार विकेट गंवा दिए जिससे जो रूट और बेन स्टोक्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई.

वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए सरप्राइज़ पैकेज साबित हुए और उन्होंने बेन स्टोक्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर के चार अहम विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह जो शुरुआत में शांत रहे ने निचले क्रम के दो अहम विकेट चटकाए, जिसमें ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स को क्लीन बोल्ड किया. मोहम्मद सिराज ने पहले सत्र में बेन डकेट और ओली पोप को आउट करके अपनी तेज़ शुरुआत से लय कायम की.

कागजों पर 193 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने योग्य लग रहा है, लेकिन भारत को शुरुआती झटका तब लगा जब यशस्वी जायसवाल जोफ्रा आर्चर के बाउंसर पर जल्दबाजी में लगाए गए पुल शॉट का शिकार हो गए.

लॉर्ड्स में 190 से अधिक रनों का सफल पीछा

लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल छह बार 190 या उससे ज़्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है.  इनमें से दो बार पिछले तीन वर्षों में ऐसा हुआ है. पिछले महीने ही, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 282 रनों का पीछा करते हुए अपना पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता थायह उपलब्धि उस पिच पर हासिल की गई थी जो मैच के आगे बढ़ने के साथ सपाट हो गई थी.

इस टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में भारत का सबसे बड़ा सफल पीछा 1986 में 5 विकेट पर 136 रन का था. उस मैच में रवि शास्त्री और कपिल देव ने डेविड गॉवर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी. 78 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद, शास्त्री (44 गेंदों पर 20 रन) और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत को संभाला, लेकिन कपिल ने 10 गेंदों पर 23 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

लॉर्ड्स में सफर रनचेज

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड – 344/1 का पीछा – 1984
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 282/3 का पीछा – 2004
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 282/5 – 2025 का पीछा किया
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 279/5 का पीछा – 2022
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड – 218/3 का पीछा – 1965
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 193/5 का पीछा – 2012
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज – 191/8 – 2000