menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 'सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था...', सिराज के लिए ये था मैच बदलने वाला मोमेंट

मैच के बाद दिनेश कार्तिक के बात करते हुए सिराज ने कहा कि मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर रस्सी पर पैर रख दूंगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हां, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा.

Gyanendra Sharma
Siraj
Courtesy: Social Media

भारत ने ओवल टेस्ट 6 रन से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर करा ली. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरुरत थी, लेकिन सिराज की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को रोक दिया. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. सिराज को इस प्रदर्शन के लिए प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया. 

मैच के बाद दिनेश कार्तिक के बात करते हुए सिराज ने कहा कि मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर रस्सी पर पैर रख दूंगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हां, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा.

ब्रुक के कैच को लेकर क्या बोले सिराज

सिराज ने कहा कि सच कहूं तो, यह अद्भुत लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह परिणाम देखना शानदार है. हमारी योजना इसे सरल रखने और एक ही जगह पर हिट करने की थी. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं. मैंने गूगल से एक तस्वीर ली और उसे अपने वॉलपेपर पर लगा लिया कि मैं यह कर सकता हूं. अगर मैंने वह (ब्रुक) कैच ठीक से पकड़ लिया होता, तो शायद हमें आज यहां आने की ज़रूरत ही न पड़ती. लेकिन ब्रुक ने वाकई शानदार खेला. 

द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी. पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए. इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे. तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए. यहां से भारत ने मैच को पकड़ लिया. इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 367 रनों पर ढेर कर दिया.