menu-icon
India Daily

इस बार नहीं चूकेगी टीम इंडिया, WTC की प्वाइंट्स टेबल में भारत का जलवा

यह जीत भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. पहले टेस्ट में हार के बाद भारत को अंकों की सख्त जरूरत थी और एजबेस्टन की जीत ने न केवल भारत का खाता खोला, बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team india
Courtesy: Social Media

भारतीय टेस्ट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत ने न केवल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र में भारत का खाता भी खोल दिया. नए कप्तान शुभमन गिल ने दिखा दिया है वे टीम इंडिया के भविष्य हैं.

जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी, तो कई क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने उनके अनुभव पर सवाल उठाए थे. लीड्स में पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार के बाद यह दबाव और बढ़ गया था. लेकिन गिल ने एजबेस्टन में न केवल बल्ले से, बल्कि अपनी कप्तानी से भी आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उनकी तकनीक और धैर्य की हर कोई तारीफ कर रहा है. दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रन बनाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का योगदान भी अहम रहा. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड प्रबंधन के कारण इस टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन सिराज और आकाश ने उनकी कमी को बिल्कुल भी खलने नहीं दिया. सिराज ने सात विकेट और आकाश दीप ने दस विकेट चटकाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.

WTC में भारत की मजबूत शुरुआत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के लिहाज से भारत के लिए जीत अहम है. पहले टेस्ट में हार के बाद भारत को अंकों की सख्त जरूरत थी, और एजबेस्टन की जीत ने न केवल भारत का खाता खोला, बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाया. 24 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका है. तीसरे पायदान पर भारत है. भारत ने 2 में से 1 मैच जीता है और 12 अंक हासिल किया है.