India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच अपने रोमाचंक दौर में है जहां चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन चाहिए और भारत को 9 विकेट. मुकाबला बैजबॉल से होगा और खेल प्रेमियों को मजा आएगा.
हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि तीसरा दिन कम रोमांचक था. इसी दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को एक मजेदार घटना में अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव को चौंका दिया.
कुलदीप ने रोहित को अंपायर के 'नॉट आउट' फैसले के बाद डीआरएस लेने के लिए कहा, लेकिन रोहित नहीं माने. रिप्ले देखने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी और रोहित सही साबित हुए.
यह घटना विशाखापत्तन टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम सत्र में घटी. गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली के बल्ले के पास से गुजरती हुई निकली. गेंद की स्विंग ऐसी थी कि लगा मानों बल्ले का किनारा लग गया हो. लेकिन गेंद छुए बिना निकल गई थी.
भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. तब फील्डिंग कर रहे कुलदीप को लगा कि गेंद बल्ले से लगी है, इसलिए उन्होंने रोहित को डीआरएस लेने के लिए कहा. लेकिन रोहित ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बजाए रोहित ने जिस तरह से कुलदीप की ओर हैरानी भरा इशारा किया वह देखने लायक था.
इसके बाद रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, जिससे रोहित खुश हो गए. ये मजेदार रिएक्शन वायरल हो गया है. वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं.
Thanks but no thanks Kuldeep 😜
— JioCinema (@JioCinema) February 4, 2024
Skipper Rohit Sharma is glad to have not taken the review for that one 😂 #INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestsSeries #JioCinemaSports #RohitSharma pic.twitter.com/hnc7iSXlo3
इससे पहले शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने जवाब में पहले दिन 67 रन बनाए, लेकिन एक विकेट गंवा दिया. खबर लिखे जाने तक जैक क्रॉली (29*) और नाइटवॉचमैन रेहान अहमद (9*) क्रीज पर मौजूद हैं.