menu-icon
India Daily

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए कहर बने DSP सिराज, वीडियों में देखें कैसे डकेट के विकेट पर मचा बवाल?

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आक्रामक रवैये से सभी का ध्यान खींचा. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद सिराज का उत्साह देखने लायक था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG
Courtesy: x

IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आक्रामक रवैये से सभी का ध्यान खींचा. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद सिराज का उत्साह देखने लायक था. जिसके ठीक बाद उन्होंने पोप को आउट कर मैदान पर दोहरा उत्साह कर दिया. डकेट के विकेट ने न केवल इंग्लैंड को शुरुआती झटका दिया, बल्कि मैदान पर तनाव को भी बढ़ा दिया. यह मुकाबला अब रोमांच और विवाद के बीच एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.

चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के दो रन से शुरू की थी, लेकिन सिराज ने जल्द ही बेन डकेट को 12 रन और पोप को 4 रन पर पवेलियन लौटा दिया. डकेट को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और डकेट की ओर बढ़े, जिससे मैदान का माहौल और गर्म हो गया. सिराज का यह जुझारू अंदाज फैंस को तीसरे दिन के विवाद की याद दिला गया. उनकी गेंदबाजी और जोश ने भारतीय खेमे में नई ऊर्जा का संचार किया.

तीसरे दिन का विवाद बना चर्चा का विषय

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक ने सुर्खियां बटोरी थीं. इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहले ओवर में जैक क्राउली और बेन डकेट के साथ भारतीय खिलाड़ियों की बहस छिड़ गई थी. दरअसल, दिन का खेल खत्म होने के करीब था, और इंग्लैंड के बल्लेबाज समय बर्बाद करते नजर आए. जसप्रीत बुमराह की गेंद के बाद क्राउली ने अंगुली में चोट का हवाला देकर फिजियो को बुलाया, जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अन्य खिलाड़ी भड़क गए. इस दौरान गिल और क्राउली के बीच तीखी बहस हुई, जबकि डकेट भी गिल के गर्म तेवर का शिकार बने. सिराज सहित भारतीय खिलाड़ियों का गुस्सा मैदान पर साफ दिखाई दिया.

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा टेस्ट मैच

यह टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक स्थिति में है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे, और भारत भी तीसरे दिन 387 रन पर ऑलआउट हो गया था. दोनों टीमों के बराबर स्कोर ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है. सिराज का डकेट का विकेट लेना भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि यह इंग्लैंड की दूसरी पारी को कमजोर करने की दिशा में पहला कदम था. भारतीय गेंदबाज अब इस बढ़त को और मजबूत करने की कोशिश में हैं.