menu-icon
India Daily

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़कर SENA में किया ये कमाल

बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तांन शुभमण गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल ने एक इनिंग में 200 रन बनाकर कई महारिकोर्ड अपने नाम किए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Shubman Gill
Courtesy: x

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तांन शुभमण गिल ने इतिहास रच दिया है. गिल ने एक इनिंग में 200 रन बनाकर कई महारिकोर्ड अपने नाम किए हैं. गिल ने ये कारनामा 311 गेंदों का सामना कर कर दिखाया है. इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 2 छक्के जड़ें हैं. 

कप्तान गिल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. 25 साल और 298 दिन की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले गिल भारत के सबसे युवा कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट में यह कारनामा कर दिखे है. उनकी इस शानदार पारी ने न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया.  

भारत के युवा कप्तानों का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इस दोहरे शतक के साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. भारत के लिए टेस्ट में कप्तान के रूप में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में गिल अब दूसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पहले स्थान पर हैं एमएके पटौदी, जिन्होंने 1964 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल और 39 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद सचिन तेंदुलकर (26 साल, 189 दिन, 1999, अहमदाबाद) और विराट कोहली (27 साल, 260 दिन, 2016, नॉर्थ साउंड) का नाम आता है. गिल की यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए एक गौरवमयी क्षण है.  

इंग्लैंड में दोहरे शतक का रिकॉर्ड

इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में कप्तानों द्वारा अब तक 11 दोहरे शतक लगाए गए हैं, जिनमें से चार मेजबान टीम के कप्तानों ने और सात मेहमान टीमों के कप्तानों ने बनाए हैं. गिल से पहले केवल दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ही कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे. स्मिथ ने 2003 में एजबेस्टन में 22 साल और 175 दिन की उम्र में 277 रन और लॉर्ड्स में 259 रन की पारी खेली थी.