भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर किसी की नजरें युवा भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी थीं. सवाल था कि क्या ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे? लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने न केवल इन सवालों का जवाब दिया, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली बार एक टेस्ट मैच में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसमें कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की मैराथन पारी शामिल थी. इसके बाद दूसरी पारी में 427/6 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की, जिसके साथ भारत का कुल स्कोर 1014 रनों तक पहुंच गया. यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने किसी टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बनाए. भारत का सर्वाधिक स्कोर 916 रन था दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है.
1⃣0⃣1⃣4⃣
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
An incredible show with the bat in Edgbaston!
For the first time ever, #TeamIndia registered more than 1000 runs in a single Test match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/q2FTSmysVp
विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में 1121 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने दो बार यह कारनामा किया1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 1028 रन और 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1013 रन. इसके अलावा, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने भी एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है.
1000 से ज्यादा बनाने वाली टीमें
1121 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
1078 - पाकिस्तान बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006
1028 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934
1014 - भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
1013 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969
1011 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939