menu-icon
India Daily

IND vs ENG: कट करने गए राहुल, उड़ गई गिल्ली, वीडियो में देखें कैसे वोक्स ने किया शिकार

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था और ऐसे मे ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
KL Rahul
Courtesy: Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. भारत के दो विकेट जल्दी गिर गए.  यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया. 

16वें ओवर में भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवाया. यहां केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया. इससे पहले यशस्वी जायसवाल (2 रन) गास एटकिंसन का शिकार बने थे. वे LBW आउट हुए. 

वोक्स की बैक-ऑफ-लेंथ गेंद, अंदर की ओर झुकी और थोड़ी तेज़ उछाल ले रही थी. राहुल ने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद शॉट खेलने के लिए बहुत पास आ गई. उन्हें मजबूरन कोण से बल्ले से गेंद को काटना पड़ा और वह गेंद को वापस स्टंप पर लगा बैठे.

इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था और ऐसे मे ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है कि कप्तान बेन स्टोक्स इस मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.