menu-icon
India Daily

IND vs ENG: लॉर्ड्स में 5 विकेट लेकर बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का ये रिकॉर्ड

लॉर्ड्स के मैदान में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटक लिए है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Jasprit Bumrah
Courtesy: x

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटक लिए है. इस उपलब्धि के साथ ही बुमराह ने महान कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत 13 बार पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के पास था जिन्होंने 66 टेस्ट मैचों में 12 बार 5 विकेट लिए थे. यहीं नहीं बुमराह ने ये कारनामा महज 35 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है. 

बुमराह और कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा 10 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है जिन्होंने 69 टेस्ट मैचों में ये कारनामा कर दिखाया था.  कुंबले के अलावा इशांत शर्मा ने 63 मैचों में 9 बार 5 विकेट लिए हैं. बता दें बुमराह आईसीसी रैंकिंग में अभी नंबर वन रैंकिंग पर काबिज हैं.