IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. आज से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर चुके सरफराज खान टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने पसंसदीदा क्रिकेटर्स को लेकर खुलासा किया है. सरफराज 4 दिग्गज बल्लेबाजों की बैटिंग देखते हैं और उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करते हैं.
सरफराज खान ने JioCinema को बताया कि 'मुझे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सर विवियन रिचर्ड्स और यहां तक कि जावेद मियांदाद को देखना पसंद है, क्योंकि मेरे पिता ने मुझसे कहा है कि मैं उनकी तरह खेलता हूं, मैं जो रूट की बल्लेबाजी भी देखता हूं.
Sarfaraz Khan said "I like to watch Virat Kohli, AB De Villiers, Sir Viv Richards, Joe Root & even Javed Miandad because my dad has told me that I play like him". [JioCinema] pic.twitter.com/v2si4eIU7l
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2024
सरफराज ने बताया कि जो भी सफल हो रहा है, मैं उन्हें देखता हूं कि वो ऐसा क्या कर रहे हैं, जिनसे उन्हें सफलता मिली है, ताकि जब मैं मैदान पर हूं और उनसे सीखकर खुद पर यह चीज लागू कर सकूं. मैं ऐसा करना जारी रखना चाहता हूं, चाहे वह रणजी ट्रॉफी हो या फिर फ्यूचर में टीम इंडिया के लिए खेलना हो.
सरफराज खान करीब 8 साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. लगातार बढ़िया प्रदर्शन और कड़ी तपस्या के बाद उन्हें टीम इंडिया से बुलावा आया है. इस बल्लेबाज ने 45 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. खास बात ये है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का स्ट्राइक रेट 70.48 है, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है.