IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत को पहले टेस्ट मैच में हराकर अब विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. यह मैच 2 फरवरी से शुरू होगा. पहले टेस्ट में ओली पोप ने शानदार शतक लगाया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया था. वहीं, स्पिनर टॉम हार्टले ने भारतीय बल्लेबाजों को धराशायी कर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी.
दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारत की तरफ से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन और जैक लीच की जगह शोएब बाशिर को मौका दिया गया है.
ये मैच भारत के लिए बहुत अहम है क्योंकि बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक और हार टीम के लिए संकट की स्थिति पैदा कर देगी. भारत के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि कोहली के अलावा अब जडेजा और राहुल जैसे धुरधंर शामिल नहीं हैं.
इसके बावजूद इस मैच में कई अहम खिलाड़ी हैं जिनके नाम उतने ही अहम रिकॉर्ड हो सकते हैं. इस मौके पर नजर डालते हैं मैच के दौरान बनने वाले कुछ संभावित रिकॉर्ड पर.
भारत और इंग्लैंड टेस्ट में 132 बार भिड़े हैं. भारत ने 31 बार और इंग्लैंड ने 51 बार जीत हासिल की है. 50 मैच ड्रॉ रहे.
जेम्स एंडरसन को 700 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 10 विकेट की जरूरत है.
जॉनी बेयरस्टो को 6000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 149 रन चाहिए.
आर अश्विन को 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए.
अश्विन 7 विकेट लेते ही घरेलू जमीन पर 350 टेस्ट विकेट पूरा कर लेंगे.
जसप्रीत बुमराह को 150 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए.
जो रूट को 19000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 138 रन चाहिए.
जो रूट भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से मात्र 1 शतक दूर हैं. रूट और स्मिथ दोनों के नाम 9-9 शतक हैं.