menu-icon
India Daily

IND vs BAN T20I: गंभीर के आते ही चमक गई किस्मत, टीम इंडिया में 3 साल बाद लौटा KKR का मिस्ट्री स्पिनर

Varun Chakravarthy: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. पूरे तीन साल बाद उनकी वापसी हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Varun Chakravarthy
Courtesy: Twitter

Varun Chakravarthy: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि हार्दिक पांड्या टीम में शामिल एकमात्र सीनियर खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2024 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरहीज दी गई है. खास बात ये है कि टीम इंडिया में 3 साल बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती लौटे हैं, जिन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद चक्रवर्ती की किस्मत अचानक चमकी है.

वरुण कोलकाता नाइटराइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर हैं. उन्होंने 2021 के टी20 विश्व कप में भारत के लिए आखिरी बार खेला था. उस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि पिछला आईपीएल उनका बढिया गया था. उन्होंने 14 मैचों में 21 शिकार किए थे. वो हर्षल पटेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे.



वरुण चक्रवर्ती ने IPL में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब 71 मैचों में 83 विकेट लिए हैं. उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पहले नजरअंदाज कर दिया गया था. चक्रवर्ती के चयन को लेकर गौतम गंभीर ने काफी उत्सुकता दिखाई थी. लिहाजा अब उनकी वापसी हुई है.

3. तीन स्पिनरों की मौजूदगी

भारतीय टीम में तीन प्रमुख स्पिनर शामिल किए गए हैं. इनमें  रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर का नाम है. स्पिन विभाग में इन तीनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी, खासकर चक्रवर्ती से, जो IPL में प्रभावशाली प्रदर्शन करके आ रहे हैं.

भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज कार्यक्रम

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी. मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

पहला टी-20- 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी-20- 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी-20- 12 अक्टूबर, हैदराबाद

भारतीय टीम इस प्रकार है

कप्तान: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितिश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.