IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहा है, लेकिन इसमें बारिश ने रुकावट डाल दी है. मैच के शुरुआती दो दिन (27 और 28 सितंबर) बारिश के कारण खेल बहुत कम हो पाया है. यह टेस्ट भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है. अब सवाल यह है कि अगर यह मैच ड्रॉ हो जाता है, तो भारत की स्थिति क्या होगी?
WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारत की स्थिति
WTC की मौजूदा साइकिल में भारत के 86 अंक हैं और टीम का प्वाइंट्स परसेंटेज (PCT) 71.67% है. भारत ने 10 मैचों में से 7 जीते हैं, 2 ड्रॉ हुए हैं और 1 मैच हारा है. वहीं, बांग्लादेश 39.29% PCT के साथ छठे स्थान पर है. भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की थी.
अगर कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो जाता है, तो भारत को 4 अंक मिलेंगे, और जीत प्रतिशत 68.18% हो जाएगा. इससे भारत दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (62.50%) से ज्यादा आगे नहीं रहेगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.
भारत को जीत क्यों जरूरी?
अगर साउथ अफ्रीका आगामी अपने सभी मैच जीत जाती है, तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में पहुंचने की दौड़ रोमांचक हो जाएगी. वहीं अगर श्रीलंका अपने अगले सभी मैच जीत लेता है, तो उनका जीत प्रतिशत 75% तक जा सकता है, और न्यूजीलैंड भी अभी रेस में है. इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है.
कानपुर टेस्ट में तीसरे दिन क्या होगा?
वेदर रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में रविवार (29 सितंबर) को 50% बारिश की संभावना है, जबकि सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को धूप निकलने की संभावना है. मैच का नतीजा अब काफी हद तक मौसम पर निर्भर करता है.