Sachin Tendulkar: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे. वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में भारत के लिए खेलेंगे. IML का पहला सीजन इस साल भारत के तीन शहरों- मुंबई, रायपुर, और लखनऊ में आयोजित होगा, हालांकि, तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं.
सुनील गावस्कर बने लीग कमिश्नर
IML की शुरुआत सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की पहल से हो रही है. इस लीग के कमिश्नर के रूप में सुनील गावस्कर की नियुक्ति की गई है, जबकि सचिन लीग में खेलते नजर आएंगे.
कहां-कहां की टीमें हिस्सा लेंगी
इस लीग में भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा लेंगी. यह 6 देशों का टूर्नामेंट हर साल आयोजित होगा. इसका आयोजन PMG स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है.
सचिन ने क्या कहा
सचिन तेंदुलकर ने लीग के बारे में कहा, "क्रिकेट दुनियाभर में तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन पिछले दशक में टी-20 ने खेल में नई पहचान बनाई और कई नए फैन्स को इस खेल से जोड़ा है. एक खिलाड़ी के मन में कभी रिटायरमेंट नहीं होता, वह हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है. IML के जरिए हम फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान में साथ लाना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ इस लीग में हिस्सा लेंगे और दर्शकों को शानदार मनोरंजन देंगे.
गावस्कर ने क्या कहा
सुनील गावस्कर ने कहा, "टी-20 क्रिकेट ने खेल को एक नया आकर्षण दिया है. IML के माध्यम से फैन्स अपने पसंदीदा लीजेंड खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देख सकेंगे. यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पुरानी यादों को ताजा करने का शानदार जरिया है.