menu-icon
India Daily

Kanpur Test: ग्रीन पार्क में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? पिच से किसे मिलेगी मदद?

Kanpur Test: 2 दिन बाद यानी 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी है. जानिए इस मैदान के बारे में सबकुछ...

auth-image
Edited By: India Daily Live
Green Park Pitch
Courtesy: Twitter (X)

Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. पहला मैच चेन्नई में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत हासिल की. अब दूसरे टेस्ट की बारी है, जो 27 सितंबर से कानपुर में होना है. यहां मौजूद ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले इस मैदान का ट्रैक रिकॉर्ड जानना जरूरी है. भारत ने अब तक यहां 7 टेस्ट जीते हैं और 3 मुकाबले गंवाए हैं.

टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1952 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. अब तक यहां 23 टेस्ट हुए है, जिनमें से 7 भारत ने जीते, जबकि उसे 3 में हार भी मिली. लगभग 57% यानी 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2010 के बाद से यहां केवल 2 टेस्ट खेले गए हैं, एक में भारत को जीत मिली और दूसरा न्यूजीलैंड ने ड्रॉ कराया था.



ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच कैसी है?

ग्रीन पार्क स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच मिलने की संभावना है. ऐसी पिच पर गेंद कम उछलती है और जैसे-जैसे खेल बढ़ता है, स्पिनर्स हावी होते जाते हैं. यहां अब तक स्पिनर्स ने 346 और पेसर्स ने 260 विकेट लिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कानपुर में भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ उतर सकती है.

प्रमुख रन स्कोरर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कानपुर के ग्रीन पार्क में मौजूदा स्क्वॉड में टॉप रन स्कोरर हैं.  उन्होंने यहां 5 टेस्ट में 432 रन बनाए हैं, जिसमें 2 वनडे सेंचुरी और 1 टेस्ट में फिफ्टी भी शामिल है. दूसरे नंबर पर विराट का नाम है, जिन्होंने 5 मैचों में 199 रन बनाए हैं. कानपुर में रोहित शर्मा ने 2 और विराट कोहली ने 1 इंटरनेशनल शतक लगाया है.

कानपुर टेस्ट के लिए ऐसा है भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल