नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस साल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. लेकिन पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को पूरा यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें उन्हें फिर से लय में ला देंगी.
सूर्यकुमार यादव एक समय दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज थे. हालांकि, इस साल उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं औरऔसत महज 11.11 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 105.26 तक गिर गया है.
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 717 रन ठोके लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह इसे दोहरा नहीं पा रहे. पठान ने कहा कि सूर्या शुरूआत तो अच्छी करते हैं लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे. उनका औसत 20 के आसपास आ गया है, जबकि पहले स्ट्राइक रेट 166 का था और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
इरफान पठान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचें सूर्यकुमार के खेल के लिए परफेक्ट हैं. वे गेंदबाजों की स्पीड का फायदा उठाकर स्क्वेयर ऑफ द विकेट पर शॉट्स खेलने में माहिर हैं. पठान ने याद दिलाया कि सूर्या का डेब्यू शॉट ही जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर पुल था, जिसमें उन्होंने स्पीड का इस्तेमाल किया."
पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल उन्हें फ्लो में ला सकती है. अगर बाउंस उनके पक्ष में रहा, तो वे आसानी से फॉर्म में वापस आ जाएंगे." वे मानते हैं कि ये हालात सूर्या की ताकत को बाहर लाएंगे और धमाकेदार वापसी होगी.
सीरीज की बात करें तो पहला मैच कैनबरा के मनुका ओवल में होगा. पठान की भविष्यवाणी है कि अगर भारत अपनी बेस्ट क्रिकेट खेले, तो सीरीज 4-1 से जीत सकता है. ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बावजूद भारत मजबूत टीम लग रही है.
सूर्यकुमार की वापसी से टीम को और मजबूती मिलेगी. फैंस को उम्मीद है कि कप्तान ऑस्ट्रेलिया में पुराना जलवा दिखाएंगे. हालांकि, हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में भी उनका बल्ला नहीं चला था. ऐसे क्या आप भी मानते हैं कि सूर्या इस सीरीज में धमाका करेंगे?