menu-icon
India Daily

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने निकाली इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज की अपने नाम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ वनडे सीरीज को कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

mishra
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने निकाली इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा, दूसरा वनडे जीतकर सीरीज की अपने नाम
Courtesy: @BLACKCAPS (X)

हैमिल्टन: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है.

इंग्लिश टीम अब 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है. इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से बैजबॉल अंदाज में क्रिकेट खेल रही है. हालांकि, उन्हें इससे अधिक सफलता नहीं मिली है और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही है.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका और यही कारण रहा कि टीम 36 ओवरों में 175 रनों पर सिमट गई.

इंग्लिश टीम के लिए सबसे अधिक जैमी ओवरटन ने 28 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. तो वहीं कप्तान हैरी ब्रुक ने भी 34 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम के लिए ब्लेयर टिकनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं नाथन स्मिथ को भी 2 सफलताएं मिली.

न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला

इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 33.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले.

मिचेल के अलावा रचिन रविंद्र ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. तो वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर ने 17 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

पहला मुकाबला भी रहा था न्यूजीलैंड की टीम

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी कीवी टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा वनडे मुकाबला 1 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.