Canberra, IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में खेला गया लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने 9.4 ओवरों तक बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए. इस मैच में पहली बार बारिश का खलल पड़ने पर मुकाबले को 18 ओवर का कर दिया गया था. इसके बाद दोबारा बारिश शुरु हुई और समय नहीं होने के कारण मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. दूसरा टी20 मैच अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
04:31:30 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा में हुआ, जिसका नतीजा नहीं निकल सका. मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
04:19:47 PM
कैनबरा में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में मैच दोबारा शुरू होने के आसार कम होते जा रहे हैं.
03:25:10 PM
कैनबरा में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है और मुकाबले को रोक दिया गया है.
03:04:03 PM
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने इस आंकड़े को 5.4 ओवरों में छुआ है और एक विकेट भी गंवाया है.
03:00:57 PM
बारिश की वजह से इस मुकाबले को रोकना पड़ा था लेकिन अब मैच फिर से शुरु हो गया है. टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.
02:48:05 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. इसके बाद अब दोबारा से खेल 3 बजे शुरु होने वाला है, जबकि यह मैच 18 ओवर का होगा.
02:29:33 PM
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. मैच रोके जाते सनय 5 ओवर के बाद स्कोर 43/1 है.
02:21:50 PM
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43/1 है. गिल 16 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:09:00 PM
भारत का पहला विकेट गिर गया है. अभिषेक शर्मा को 19 रन पर नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों आउट कराया.
01:59:18 PM
गिल-अभिषेक ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दी है. 2 ओवर के टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन है.
01:46:41 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं.
01:27:03 PM
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
01:25:36 PM
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड
01:18:57 PM
भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
12:58:52 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मानुका ओवल, कैनबरा में खेला जाना है. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा.