IND vs AUS: विराट कोहली को लगातार 2 डक के बाद ले लेना चाहिए संन्यास! सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS, Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब खेले गए दोनों वनडे मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं. ऐसे में कोहली के संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं और पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
IND vs AUS, Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी गंवा दी है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है क्योंकि वह दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए. लगातार दो डक के बाद कोहली के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस पर अपनी अलग राय दी है.
विराट कोहली सात महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही. पहले दो वनडे मैचों में वह बिना खाता खोले आउट हो गए. खासकर एडिलेड में दूसरे वनडे में चार गेंदों पर शून्य बनाकर पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने दर्शकों की ओर अपने दस्ताने उठाए, जिसे कई लोगों ने उनके संन्यास का संकेत माना. यह पहली बार है जब कोहली अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में लगातार दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं.
सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कोहली का बचाव किया और कहा कि इतने शानदार करियर वाले खिलाड़ी को कुछ असफलताओं की इजाजत दी जानी चाहिए. गावस्कर ने कहा, "विराट के नाम 14,000 से ज्यादा रन, 52 वनडे शतक और 32 टेस्ट शतक हैं. उन्होंने हजारों रन बनाए हैं इसलिए दो असफलताओं को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए."
गावस्कर ने यह भी भविष्यवाणी की कि कोहली सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, "एडिलेड कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है, जहां उन्होंने टेस्ट और वनडे में कई शतक लगाए हैं. इस बार वहां रन नहीं बने लेकिन सिडनी में उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद है."
क्या कोहली में अभी क्रिकेट बाकी है?
गावस्कर का मानना है कि कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कहा, "लोग इन दो शून्यों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं लेकिन यह भूलना नहीं चाहिए कि कोहली ने भारत के लिए कितना कुछ किया है. उनके जैसे खिलाड़ी को वापसी करने में वक्त नहीं लगता."
और पढ़ें
- IND vs AUS: गंभीर की जिद्द की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत को मिली हार! पार्थिव पटेल ने लगाया बड़ा आरोप
- Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका! सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कहां पर होगा मुकाबला
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार डक पर ऑउट हुए विराट कोहली, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी का दिया 'गुरुमंत्र'