menu-icon
India Daily

IND vs AUS: सैम कोंस्टास को अपनी गलती का हुआ एहसास, जसप्रीत बुमराह से मांगी माफी

IND vs AUS: मैं अपनी गलती मानता हूं और मुझे वहां पर ऐसा नही करना चाहिए था. बुमराह एक लेजेंड हैं और उन्होंने अगली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था. हालांकि, क्रिकेट में ऐसी चीजें चलती रहती हैं.

Sam Konstas
Courtesy: Social Media

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए एक मैच में एक दिलचस्प घटना घटी जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ टकराव में अपनी गलती स्वीकार की और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. यह घटना उस समय हुई जब बुमराह और कोंस्टस के बीच मैच के दौरान एक हल्की बहस और कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ.

इस भिड़ंत के दौरान, सैम कोंस्टस ने बुमराह के साथ थोड़ी चिढ़-चिढ़ी बातें की थीं, जिससे मैदान पर गर्म माहौल बन गया था. बुमराह शांत रहे और उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन कोंस्टस का व्यवहार कुछ दर्शकों के लिए अप्रिय था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई थी, और कई क्रिकेट प्रेमियों ने कोंस्टस की आलोचना की थी.

सैम कोंस्टास ने मांगी माफी

दरअसल, सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी. इस मैच के पहले दिन के दौरान कंगारू टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी. ऐसे में दिन के अंत के समय बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और उस्मान ख्वाजा अधिक समय ले रहे थे, तभी जसप्रीत ने नाराजगी जाहिर की थी. ऐसे में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कोंस्टास बहस करने लगे थे.

अब कोंस्टास ने इसको लेकर माफी मांगी है. उन्हेंने ट्रिपल एम क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि "वहां पर जो भी हुआ उससे मैं बहुत अधिक परेशान नही था. दुर्भाग्य वश उस्मान ख्वाजा ऑउट हो गए और वे बस थोड़ा समय बिताने की कोशिश कर रहे थे. मैं अपनी गलती मानता हूं और मुझे वहां पर ऐसा नही करना चाहिए था. बुमराह एक लेजेंड हैं और उन्होंने अगली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था."

डेब्यू पर कोंस्टास ने खेली थी शानदार पारी

बता दें कि इससे पहले युवा बल्लेबाज ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. इस मैच की पहली पारी में ही इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया था और 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले थे. इसके अलावा उन्होंने बुमराह के एक ओवर में ही 18 रन बना लिए थे.