भारत की युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया. 16 वर्षीय अनाहत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में मिस्र की मलिका अल काराक्सी को हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले पिछड़ने के बाद 4-11, 11-9, 6-11, 11-5, 11-3 से मुकाबला अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. शुरू में अनाहत सिंह को मलिका अल काराक्सी से कड़ी चुनौती मिली. पहले गेम में वे 4-11 से पिछड़ गईं, लेकिन इसके बाद अनाहत ने शानदार वापसी की. उन्होंने दूसरे गेम में 11-9 से जीत हासिल की और फिर तीसरे गेम में भी मलिका से 6-11 से हार गईं. हालांकि, चौथे गेम में अनाहत ने जबरदस्त खेल दिखाया और 11-5 से जीत दर्ज की. आखिरकार, पांचवें और निर्णायक गेम में उन्होंने 11-3 से मलिका को हराकर टूर्नामेंट की चैंपियनशिप जीत ली.
कई टाइटल जीत चुकी हैं अनाहत सिंह
इस जीत के बाद अनाहत ने कहा, यह जीत मेरे लिए बेहद खास है. मैंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी पूरी मेहनत लगाई और आज की जीत का श्रेय मेरी कड़ी मेहनत और मेरे कोच को जाता है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं और भी अच्छे परिणाम ला पाऊंगी. अनाहत सिंह पहले अंडर 15 और अंडर 11 टाइटल भी अपने नाम कर चुकी है. नियर ओपन का अंडर-11 टाइटल पहले जीत चुकी हैं. 2023 में 14 साल की उम्र में अंडर-15 का खिताब अपने नाम किया था.
पीएसए विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान
पिछले साल वह अंडर-17 फाइनल में हार गई थीं. 2022 में दिल्ली की रहने वाली अनाहत राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट बन गई थीं. वह एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भी हैं. वह वर्तमान में पीएसए विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर हैं.