India vs Australia 2nd ODI Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड के ओवल में दूसरे वनडे मैच को 2 विकेट से जीतकर वनजे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. मेजबान टीम ने 265 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कूपर कोनोली ने टीम के लिए नाबाद 61 रन बनाए. उनके अलावा कूपर कोलोनी ने 74 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. भारत की तरफ से सर्वाधिक 73 रन रोहित शर्मा ने बनाए. अक्षर पटेल ने 44 और हर्षित राणा ने 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का तरफ से एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. पहले मैच में कंगारू टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
05:09:50 PM
भारत को दूसरे वनडे में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत को दो विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं.
05:05:26 PM
ऑस्ट्रेलिया का आठवा विकेट गिर गया है. उसे जीत के लिए 5 रन चाहिए.
05:01:55 PM
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है. बार्टलेट 3 रन पर आउट हुए.
04:45:45 PM
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. मिशेल ओवेन 36 रन बनाकर वांशिगटन सुंदर का शिकार बने.
04:42:30 PM
कूपर कोनोली ने फिफ्टी जड़ दी है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 19 रन चाहिए जबकि 46 गेंद बची हैं.
04:20:02 PM
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार हो गया है. उसे जीतने के लिए 73 गेंदों में 62 रन चाहिए.
04:11:26 PM
हर्षित राणा ने मैथ्यू शॉर्ट को निपटा कर अपना दूसरा विकेट लिया. वो 74 रन पर आउट हुए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.
04:02:16 PM
ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए चाहिए 99 रन चाहिए. उसके हाथ में 6 विकेट हैं और 16 ओवर बचे हैं.
03:33:38 PM
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. भारत को ये सफलता वांशिगटन सुंदर ने दिलाई. कैरी को 9 रन पर उन्होंने आउट किया.
03:19:16 PM
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गिया है. रेनशॉ को अक्षर पटेल ने 30 रन बोल्ड किया.
03:02:37 PM
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे पूरे हो गए है. उसने 20 ओवर में दो विकेट खोकर कंगारुओं ने ये स्कोर बनाया है.
02:40:08 PM
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/2 है. मैथ्यू शॉर्ट 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:24:43 PM
हर्षित राणा ने हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. हेड 28 रन बनाकर आउट हुए.
02:15:25 PM
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1 है. हेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
02:07:43 PM
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने 11 रन पर मार्श को आउट कर भारत को पहला विकेट दिलाया.
01:50:56 PM
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी धीमी है. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना नुकसान के 11 रन है.
01:30:25 PM
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. हेड-मार्श की जोड़ी क्रीज पर है. उसे एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे को जीतने के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला है.
01:05:56 PM
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 265 रन का लक्ष्य दिया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 23, 2025
A 118-run partnership between Rohit Sharma and Shreyas Iyer propels #TeamIndia to a total of 264/9.
Scorecard - https://t.co/q4oFmXx6kr #TeamIndia #AUSvIND #2ndODI pic.twitter.com/o5dN2FGhtA
12:55:49 PM
भारत का नौंवा विकेट गिर गया है.
12:38:53 PM
: हर्षित राणा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है. 47 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 245 रन है.
12:31:20 PM
भारत का 8वां विकेट गिर गया है. नीतीश कुमार रेड्डी 8 रन पर जैम्पा का शिकार बने.
12:26:59 PM
भारत को सातवां झटका अक्षर पटेल के तौर गिरा है, वो 44 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट जैम्पा ने लिया.
12:14:28 PM
भारत को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और तेज गेंदबाज जैवियर बार्टलेट ने वॉशिंगटन सुंदर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सुंदर 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
12:08:02 PM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 200 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 40.2 ओवरों में इस आंकड़े को पार किया है.
12:06:26 PM
टीम इंडिया की पारी के 40 ओवर पूरे हो चुके हैं और भारत ने 5 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए इस समय अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11:50:03 AM
भारत ने इस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है और केएल राहुल को एडम जैंपा ने 11 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
11:33:16 AM
भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एडम जैंपा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. अय्यर 77 गेंदों पर 61 रन बनाकर ऑउट हुए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे.
11:29:01 AM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 31.5 ओवरों में इस आंकड़े को पार किया है. इस वक्त तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं.
11:15:52 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रोहित 97 गेंदों पर 73 रन बनाकर ऑउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
11:11:12 AM
रोहित शर्मा के बाद अब श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 67 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले हैं.
11:06:11 AM
भारत ने इस मुकाबले में 17 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच 123 गेंदों पर शतकीय साझेदारी हुई है.
10:53:17 AM
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने इस आंकड़े को 23.1 ओवर में पार किया है.
10:49:57 AM
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की क्योंकि भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, अब उन्होंने अर्धशतक लगा दिया है. हिटमैन ने 75 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
10:46:25 AM
टीम इंडिया की पारी के 20 ओवर पूरे हो चुके हैं और भारत ने इस समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर पर मौजूद हैं.
10:38:32 AM
रोहित शर्मा ने शुरु में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद उन्होंने हिटमैन अवतार धारण कर लिया है. रोहित ने मिचेल ओवेन के एक ओवर में 2 छक्के जड़े. इस ओवर में कुल 17 रन बने.
10:35:12 AM
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 71 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी कर डाली है.
10:21:23 AM
भारत ने शुरुआत में ही 2 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में टीम इंडिया ने अब 15 ओवरों में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के लिए इस समय रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
09:53:10 AM
भारत की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. भारत ने 2 विकेट गंवाकर 29 रन बनाए हैं. मेन इन ब्लू ने कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवाया है.
09:38:12 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और जैवियर बार्टलेट ने विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. कोहली 4 गेंदों पर अपना खाता भी नहीं खोल सके और ऑउट हो गए.
09:32:27 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और कप्तान शुभमन गिल को जैवियर बार्टलेट ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. गिल 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
09:06:33 AM
दूसरे वनडे मैच में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर उतर चुके हैं.
08:39:07 AM
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड.
08:37:58 AM
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
08:33:49 AM
दूसरे वनडे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में भारत पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरने वाला है.
08:10:00 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला जाना है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-1 से पीछे है और टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी.