IND vs AUS ODI Series 2023: टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर, अश्विन, ऋतुराज की वापसी, केएल राहुल बने कप्तान

IND vs AUS ODI Series 2023: वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.

IND vs AUS ODI Series 2023: टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर, अश्विन, ऋतुराज की वापसी, केएल राहुल बने कप्तान
Share:

IND vs AUS ODI Series 2023 वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. पहले 2 वनडे के लिए केएल राहुल को कप्तानी मिली है, जबकि तीसरे यानी फाइनल मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. पहले और दूसरे वनडे के लिए अलग जबकि आखिरी मुकाबले के लिए एक अलग टीम है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस  कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्क्वाड जारी किया.

केएल राहुल बने कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तान बने हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान  बनाया गया है. इन दो मैचों के लिए ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है.

आखिरी वनडे के लिए रोहित होंगे कप्तान, पांड्या उपकप्तान

तीसरे यानी सीरीज के आखिरी वनडे के लिए रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उपकप्तान रहेंगे. तीसरे मैच के लिए कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

आर अश्विन की वापसी हुई

वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया में आर अश्विन की वापसी हुई है. अश्विन ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली. अश्विन को WTC के फाइनल में भी नहीं खिलाया गया था. हालांकि अब करीब 20 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी हो गई है. भारतीय पिचों पर अश्विन गेंद-बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फिरकी का जलवा दिखाया तो विश्व कप में उनकी जगह पक्की हो सकती है.

पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर.

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मो. शमी, मो. सिराज.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल

22 सिंतबर को पहला वनडे, मोहाली
24 सितंबर को दूसरा वनडे- इंदौर
27 सितंबर को तीसरा वनडे- राजकोट

Published at : September 18, 2023 08:53:00 PM (IST)