नई दिल्ली: विममें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ दिया है. नवी मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिले 339 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में जेमिमा ने बेहतरीन पारी खेली और अपना यादगार शतक पूरा कर लिया.
जेमिमा ने 115 गेंद में 100 रन पूरे किए. वह अपनी पारी में 10 चौके लगा चुकी हैं. जेमिमा के वनडे करियर का ये तीसरा और वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक है. जेमिमा ने इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रन की यादगार साझेदारी भी की.
जेमिमा रॉड्रिग्ज ने हाई प्रेशर मैच में टीम इंडिया को संभाला. कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा. मिमा ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और इस दौरान 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जब भी मौका मिला तो चौका लगाया. इस दौरान कप्तान कौर के साथ मिलकर 167 रन की बेहतरीन साझेदारी की. हरमनप्रीत तो शतक से चूक गईं और 89 रन पर आउट हो गईं लेकिन जेमिमा दूसरी तरफ से डटी रहीं और 115 गेंदों में उन्होंने अपना बेहतरीन शतक पूरा किया.
𝙅𝙚𝙢 of a knock 💯
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
3️⃣rd ODI HUNDRED for Jemimah Rodrigues 🔥
She continues to fight for #TeamIndia 🫡
Updates ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS | @JemiRodrigues pic.twitter.com/3QweHnijcg
जेमिमा के करियर का तीसरा शतक था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला शतक था. खास बात ये है कि जेमिमा के तीनों वनडे शतक 2025 में ही आए हैं. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक जमाया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ओपनर फीबी लिचफील्ड ने सिर्फ 95 गेंदों में 119 रन की पारी खेली, जो वर्ल्ड कप इतिहास में नॉक आउट स्टेज में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.