menu-icon
India Daily

IND W vs AUS W Semi Final: खूंखार एलिसा हीली को क्रांति गौड़ ने दिन में दिखाए तारे, वीडियो में देखें कैसे किया बोल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली का विकेट हासिल किया.

mishra
IND W vs AUS W Semi Final: खूंखार एलिसा हीली को क्रांति गौड़ ने दिन में दिखाए तारे, वीडियो में देखें कैसे किया बोल्ड
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नवी मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारु टीम को टीम इंडिया ने उनके कप्तान एलिसा हीली को ऑउट कर पहला झटका दिया.

भारत के लिए क्रांति गौड़ ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहला विकेट निकालने में सफल रहीं. हीली ने भारत के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज मुकाबले में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे मे उनका विकेट भारत के लिए काफी अहम रहा.

क्रांति गौड़ ने हासिल किया पहला विकेट

नवी मुंबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में से 7वां टॉस हार गई और इसके बाद भारतीय टीम गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी.

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की लेकिन हीली अच्छे लय में दिखाई नहीं दे रही थीं. ऑउट होने से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका एक आसान कैच टपकाया था. हालांकि, वे इसका फायदा नहीं उठा सकीं और गौड़ ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. हीली 15 गेंदों पर 5 रन बनाकर ऑउट हुईं.

क्रांति गौड़ के सामने फेल हो जाती हैं हीली

दरअसल, विमेंस वनडे में एलिसा हीली का बल्ला क्रांति गौड़ के सामने शांत रहता है. यह दोनों अब तक 5 मैचों में एक-दूसरे के सामने आ चुकी हैं और 4 बार हीली को गौड़ ने पवेलियन भेजा है. इस दौरान हीली मात्र 74 रन बना सकी हैं.

यहां पर देखें क्रांति गौड़ के एलिसा हीली को बोल्ड करने का वीडियो-

मैच में बारिश के आसार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. इस खबर के लिखे जाने तक मुकाबला एक बार बारिश की वजह से रोका जा चुका है. हालांकि, थोड़ी देर बाद मैच शुरु हो गया. इस पूरे मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है लेकिन इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. 

सेमीफाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया: फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट.