IND VS AUS: 'मुझे मत बताओ...', रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर से की बहस, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई बातचीत-VIDEO
रोहित स्लो शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में स्कोरबोर्ड को गतिमान रखने के लिए लगातार तेज सिंगल्स की तलाश में थे. हालांकि, उनके और श्रेयस के बीच तालमेल की थोड़ी कमी दिखी, जिसके कारण शायद वे साझेदारी में और रन नहीं जोड़ पाए. दोनों के बीच हल्की बहस भी हुई. ह बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई.
IND vs AUS: रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की. शुभमन गिल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर दोनों डटकर बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 264 रन बनाए. इस दौरान, रोहित और श्रेयस के बीच एक तेज सिंगल लेने को लेकर थोड़ी बहस भी हुई.
रोहित स्लो शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में स्कोरबोर्ड को गतिमान रखने के लिए लगातार तेज सिंगल्स की तलाश में थे. हालांकि, उनके और श्रेयस के बीच तालमेल की थोड़ी कमी दिखी, जिसके कारण शायद वे साझेदारी में और रन नहीं जोड़ पाए. दोनों के बीच हल्की बहस भी हुई. ह बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई.
रोहित-अय्यर के बीच क्या हुई बात
रोहित : "श्रेयस, यह सिंगल था."
अय्यर : "अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलो ना फिर."
रोहित : "अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा. वो सातवां ओवर डाल रहा है यार
अय्यर : "मुझे उसका एंगल पता नहीं है. कॉल करो ना."
रोहित : "मैं तुम्हें कॉल नहीं दे सकता."
अय्यर : "सामने है आपके."
रोहित बातचीत समाप्त करने के लिए अपना सिर हिलाते हैं.
रोहित इससे पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ हुई ग़लती के कारण लगभग रन आउट हो गए थे. हालांकि, हिटमैन बेल्स गिरने से पहले ही क्रीज़ पर वापस लौटने में कामयाब रहे. रोहित ने इस सबक से सीखा और अय्यर के साथ पिच के दूसरे छोर पर ऐसा जोखिम लेने से इनकार कर दिया. रोहित 73 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस 61 रन बनाकर आउट हुए. बाद में, अक्षर पटेल के 44 और हर्षित राणा के नाबाद 24 रनों की बदौलत भारत ने 264/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
और पढ़ें
- PAK vs SA: रावलपिंडी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से हुई ड्रॉ
- India Women vs New Zealand Women Live Score Update: मंधाना-प्रतिका ने दी भारत को शानदार शुरुआत, विकेट के लिए तरसे न्यूजीलैंड के गेंदबाज
- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, सेना देशों में 'हिटमैन' ने किया खास कारनामा