भारत के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने भविष्यवाणी की है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में कोहली बिना रन बनाए आउट हो गए थे.
नायर को विश्वास है कि कोहली अपनी शानदार फॉर्म में वापसी करेंगे और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बड़ा स्कोर बनाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली आठ गेंदों में खाता नहीं खोल सके और भारत सात विकेट से हार गया.
अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "विराट को अभी तक किस्मत का साथ नहीं मिला है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे वापसी नहीं कर सकते हैं. दो शून्य के बाद अब भी वे वापसी कर सकते हैं और बड़ी पारी खेल सकते हैं. कोहली जैसे खिलाड़ी चुनौतियों से पार पाकर ही महान बनते हैं."
नायर ने आगे कहा, "कोहली ने पहले भी मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है, जैसे इंग्लैंड में खराब दौर के बाद वहां की चुनौती को स्वीकार कर जीत हासिल की थी." नायर को भरोसा है कि सिडनी में कोहली अपने आलोचकों को जवाब देंगे."
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली ने सात वनडे में 146 रन बनाए हैं लेकिन उनका औसत केवल 24.33 रहा है. यह उनके लिए आसान मैदान नहीं रहा लेकिन नायर का मानना है कि कोहली इस बार इतिहास बदल सकते हैं. नायर ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कोहली इस मौके को भुनाएंगे और सिडनी में बड़ा स्कोर बनाएंगे."
नायर ने कोहली की तकनीक और मानसिक दृढ़ता की तारीफ की. उन्होंने एक गेंद का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले मैच में कोहली को मिली गेंद बेहद शानदार थी. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उस गेंद को खेलने में मुश्किल महसूस करता.
हालांकि, नायर का मानना है कि कोहली के पास ऐसी चुनौतियों से निपटने की क्षमता है. विराट की मेहनत और जुनून उन्हें इस खराब दौर से निकालकर एक यादगार पारी खेलने में मदद करेगा. ऐसे में देखना होगा कि क्या कोहली सिडनी में होने वाले मुकाबले में बल्ले से कमाल दिखा पाएंगे?