IND vs AUS: टिम डेविड ने भारत के खिलाफ किया कारनामा, ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टिम डेविड ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया है.
होबार्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ने बड़ा कारनामा किया है और उन्होंने ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार फिफ्टी लगाई.
डेविड ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की और 2 विकेट जल्दी हासिल कर लिए लेकिन टिम डेविड नहीं थमे.
टिम डेविड ने तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में टिम डेविड ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेले. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में शुरुआत में ही 2 विकेट गंवा दिए थे और दबाव में थे लेकिन डेविड नहीं रुके और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
डेविड ने 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के साथ ही हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. हेड ने 24 गेंदों पर 2024 में अर्धशतक बनाया था. तो वहीं इस मामले में पहले स्थान पर कैमरून ग्रीन का नाम है, जिन्होंने 19 गेंदों पर यह कारनामा किया था.
भारत के खिलाफ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक
- कैमरून ग्रीन- 19 गेंद (हैदराबाद, 2022)
- टिम डेविड- 23 गेंद (होबार्ट, 2025)
- ट्रेविस हेड- 24 गेंद (ग्रोस आइलेट, 2024
ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना डाले.
डेविड के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने भी अर्धशतक लगाया. स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.