IND vs AUS 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां और कैसे मुकाबले को देख पाएंगे लाइव?

IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में शनिवार को खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारतीय टीम सिडनी में शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान पर उतरने वाली है. टीम इंडिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ वे सीरीज भी हार गए हैं. अगर मेन इन ब्लू को तीसरे मुकाबले में भी हार मिलती है, तो उन्हें सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ेगा और टीम इंडिया इससे बचना चाहेगी.

बारिश से प्रभावित पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार मिली, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्हें 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया है और उन्हें इसमें भी सुधार करने की जरुरत है. भारत के टॉप ऑर्डर ने सीरीज में निराश किया है लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की. तो वहीं विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल को भी तीसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि आप इस मुकाबले को लाइ कैसे देख सकते हैं.

तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरु होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे होगा.

टीवी पर कैसे देखें लाइव

अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच अगर आप मोबाईल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. यहां से आप इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं.

इंडिया डेली पर देख सकते हैं लाइव स्कोर

इस मुकाबले का अगर आप लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.