IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अंतिम मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया कम स्कोर पर सिमटती हुई नजर आ रही है. हालांकि, अगर भारत 200 रनों के आंकड़े को पार कर लेता है, तो उनके लिए यहां पर जीत हासिल करना थोड़ा आसान होने वाला है.
दरअसल, पिछले 40 सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि अगर भारत 200 रम तक पहुंच जाता है, तो जीत उनके लिए आसान हो सकती है. बता दें कि पिछले 40 सालों में मात्र 2 बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने 200 से अधिक के रनों के आंकड़े को चेज किया है.
बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है. इसी वजह से टीम इंडिया ने 141 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अगर मेन इन ब्लू को 200 के पार पहुंचाते हैं तो जीत दर्ज करना संभव हो सकता है.
पिछले 40 सालों में 2 बार ऐसा हुआ है, जब इस मैदान पर 200 से अधिक रनों का सफलतापूर्व पीछा किया जा सका है. साल 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने इस कारनामे को अंजाम दिया था. इसके अलावा 2006 में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 287 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और ये इस मैदान पर किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है.
सिडनी में पहला टेस्ट मैच 1883 में खेला गया था और इसके बाद से कुल 6 बार ऐसा हुआ है, जब 200 से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि सभी बार ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने ही किया है. ऐसे में अब भारत का पहला लक्ष्य यही होगा कि वे 200 के स्कोर तक किसी तरह से पहुंचें.