menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs AUS: 'मैं पूरी तरह तैयार हूं', ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भरी हुंकार, टीम इंडिया पर अकेला पड़ सकता है भारी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
IND vs AUS: 'मैं पूरी तरह तैयार हूं', ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भरी हुंकार, टीम इंडिया पर अकेला पड़ सकता है भारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर सो तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने हुंकार भरी है. वह चोट से पूरी तरह रिकवर हो गए हैं और भारत के खिलाफ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट के अलावा वनडे फॉर्मटे में भी टीम इंडिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी दे रहे हैं.

स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

स्टीव स्मिथ ने मैच से एक दिन पहले अपने बयान में कहा ' मैंने पैट कमिंस का कुछ देर तक सामना किया, उनके खिलाफ अच्छा महसूस किया, काफी स्पिन का सामना किया और ‘वैंगर’ पर काफी गेंदबाजी की है. इसलिए यह एक अच्छी शुरुआत है. मैंने बहुत दौड़ लगाई, जब मेरे पास ब्रेस था तब भी मैं ऐसा करने में सक्षम था. मैंने ब्रेस उतार दिया, बहुत कुछ नहीं बदला, थोड़ा सा इंजेक्शन लगाया और अब मिलियन बक्स का अनुभव हो रहा है.'

एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे स्टीव स्मिथ

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को एशेज सीरीज 2023 के दौरान कलाई में चोट आई थी, इसके बाद उन्होंने कई मैच मिस किए हैं. अब विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए वह टीम में वापसी करेंगे. इसके लिए उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया और अभ्यास भी किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है, जिसमें वह अगर फॉर्म में रहे तो अकेले के दम पर मैच पलटने और जिताने का माद्दा रखते हैं.

भारत के खिलाफ वनडे में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड?

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 142 वनडे मैच खेले हैं. वह साल 2010 से लेकर अब तक खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ 24 वनडे खेले, जिनकी 20 पारियों में 57.25 की बढ़िया औसत से 1145 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 103.90 रहा. वह 5 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. आईपीएल में खेल चुके इस स्टार बल्लेबाज को भारतीय पिचों का अच्छा-खासा अनुभव है.

विश्व कप में धमाल मचा सकते हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 मैचों में 4939 रन बना चुके स्टीव स्मिथ विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए धमाल मचा सकते हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 44.49 की औसत और 87.52 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. वह अब तक 12 शतक और 29 अर्धशतक लगा चुके हैं. जब भी यह खिलाड़ी फॉर्म में होता है तो उसे आउट करना बेहद मुश्किल है.