IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रे्लिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे क्योंकि इस मुकाबले के जरिए भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करने वाले थे.
रोहित और विराट की वापसी फैंस के लिए खुशखबरी थी क्योंकि वं आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, अपनी वापसी पर इन दोनों ने फैंस को निराश किया. हिटमैन 8 रन बनाकर ऑउट हो गए, जबकि किंग कोहली वापसी पर खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, यह दोनों अपनी गलती की वजह से ऑउट हुए.
पर्थ स्टेडियम का इतिहास गवाह रहा है कि वहां पर पिचे से असमतल उछाल होती है और मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. उछाल के साथ-साथ गेंद स्विंग और सीम भी करती है और ऐसी ही एक गेंद रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने डाली. हेजलवुड की यह गेंद उछाल लेती हुई बाहर की तरफ जा रही थी और रोहित इस बॉल को छोड़ सकते थे. उनके पास गेंद को छोड़ने का समय था लेकिन बॉल खेलने के चक्कर में उन्होंने स्लिप में खड़े मैट रेनशॉ को अपना कैच थमा दिया.
Rohit Sharma 8(14) vs Australia Ball-by-ball. #INDvsAUS pic.twitter.com/MYgDXAsqRK
— U' (@toxifyy18) October 19, 2025
रोहित के ऑउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. फैंस को उम्मीद थी कि रोहित का हिटमैन शो नहीं दिखा तो अब कोहली का किंग वाला स्वैग देखने को मिलेगा. हालांकि, विराट ने भी निराश किया और वे 8 गेंदें खेलने के बाद जीरो पर ऑउट हो गए. विराट ने इस मुकाबले में अपनी पुरानी गलती दोहराई और उन्होंने मिचेल स्टार्क की चौथे और पांचवें स्टंप की गेंद पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की. कोहली इससे पहले भी कई बार बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं और इस मुकाबले में भी यही देखने को मिला.
VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvIND pic.twitter.com/cg9GbcMRAE
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
पर्थ में टीम इंडिया का टॉप ऑर्ड्र बुरी तरह से फेल रहा. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में मेन इन ब्लू ने 21 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और वे 10 रन बनाकर ऑउट हुए. इसके साथ भारत ने 25 रनों पर ही अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवा दिया था.