IND vs AUS, Rohit Sharma: पर्थ में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा. स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजी को शुरूआती झटके दिए और एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी. उनकी एक गेंद की स्पीड 176.5 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई, जिसे क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद बताया जा रहा है. हालांकि, यह स्पीड गन की गलती थी लेकिन स्टार्क की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया.
मैच की शुरुआत में मिचेल स्टार्क ने 5 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट लिया. उनकी तेज और सटीक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. स्टार्क ने अपनी गेंदों से ना सिर्फ रन रोकने का काम किया बल्कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को दबाव में ला दिया. उनकी गेंदें औसतन 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से थीं और एक वैध गेंद 145 किमी प्रति घंटा की स्पीड से रोहित शर्मा को डाली गई.
मैच का सबसे चर्चित पल तब आया जब स्टार्क ने रोहित शर्मा को पहली गेंद फेंकी. स्क्रीन पर इस गेंद की स्पीड 176.5 किमी प्रति घंटा दिखाई गई, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई. हालांकि, बाद में पता चला कि यह स्पीड गन की तकनीकी गलती थी. फिर भी स्टार्क की तेज गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. उनकी गेंदों में उछाल और सटीकता थी, जिसने रोहित को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
Mitchell Starc with a casual 176.5 kph delivery to start the ODI series. This is why you retire from T20s 😁 pic.twitter.com/BMaNyeV4Nd
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) October 19, 2025
स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से रोहित शर्मा को खासा परेशान किया. पर्थ की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठाते हुए उन्होंने रोहित को बांधे रखा. चौथे ओवर में जोश हेजलवुड ने रोहित को आउट कर दिया, जब उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए. रोहित एक ऐसी गेंद पर आउट हुए, जिसे वे शायद छोड़ सकते थे.
इसके बाद स्टार्क ने विराट कोहली को भी अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया. कोहली, जो नई बल्लेबाजी तकनीक के साथ उतरे थे, स्टार्क की एक गेंद पर चूक गए और सिर्फ 8 गेंदों में बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.