भारत के लिए सबसे अधिक बार जीरो पर ऑउट होने वाले बल्लेबाज
Praveen Kumar Mishra
2025/10/19 12:00:12 IST
पहला वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला गया.
Credit: Social Mediaविराट की वापसी
इस मुकाबले में लंबे समय बाद विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया.
Credit: Social Mediaजीरो पर ऑउट हुए कोहली
कोहली ने इस मैच में 8 गेंदें खेलीं लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके और जीरो पर ऑउट हो गए.
Credit: Social Mediaविराट के 39 डक
ऐसे में विराट कोहली के नाम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 डक हो गए हैं.
Credit: Social Mediaजहीर खान सबसे ऊपर
इस लिस्ट में जहीर खान का नाम सबसे ऊपर है और वे भारत के लिए खेलते हुए 43 बार जीरो पर ऑउट हुए थे.
Credit: Social Mediaइशांत शर्मा
दूसरे नंबर पर 40 डक के साथ इशांत शर्मा मौजूद हैं.
Credit: Social Mediaकोहली तीसरे स्थान पर
अब विराट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके 39 डक हो गए हैं.
Credit: Social Mediaहरभजन सिंह
चौथे स्थान पर हरभजन सिंह का नाम शामिल है, जिनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 डक दर्ज हैं.
Credit: Social Media