menu-icon
India Daily

ICC ने दिया धोनी को बड़ा सम्मान, हॉल ऑफ फेम में मिली जगह, बने भारत के 11वें खिलाड़ी

धोनी की कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. 2007 में उन्होंने टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत को सभी प्रमुख ICC ट्रॉफियां दिलाईं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Dhoni team india
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा सम्मान दिया है. ICC ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. धोनी इस सम्मान को हासिल करने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.  धोनी से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, नीतू डेविड और डायना एडुल्जी ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं. 

7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2004 में की थी. छोटे शहर से निकलकर विश्व क्रिकेट के शिखर तक पहुंचने वाले धोनी की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. धोनी की कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. 2007 में उन्होंने टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारत को सभी प्रमुख ICC ट्रॉफियां दिलाईं. इसके अलावा, धोनी की अगुवाई में भारत ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी.

ICC हॉल ऑफ फेम में धोनी 

ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होना किसी भी क्रिकेटर के लिए सर्वोच्च सम्मान है. यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर असाधारण प्रदर्शन और खेल के प्रति समर्पण दिखाया हो. धोनी से पहले भारत के बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, नीतू डेविड और डायना एडुल्जी इस सम्मान को प्राप्त कर चुके हैं.

ICC ने धोनी को उनके अद्वितीय नेतृत्व, दबाव में शानदार प्रदर्शन और क्रिकेट के प्रति उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा. धोनी न केवल एक शानदार कप्तान रहे, बल्कि एक असाधारण विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उनके हेलीकॉप्टर शॉट और तेज तर्रार स्टंपिंग आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय हैं.

धोनी के आंकड़े और उपलब्धियां

धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. उन्होंने वनडे में 10,773 रन और टेस्ट में 4,876 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. विकेटकीपिंग में उनके नाम 829 शिकार (634 कैच और 195 स्टंपिंग) दर्ज हैं, जो विश्व क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. धोनी एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों ICC ट्रॉफियां (टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हैं.