World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप 2023 के मैच के दौरान नाबाद 201 रन बनाए, जो वन-डे इंटरनेशनल में रन चेज में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर है. यह पारी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा पहला दोहरा शतक भी था और इसने टीम को अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की.
इसके साथ, मैक्सवेल विश्व कप में दोहरा शतक बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए. अपने साथी खिलाड़ी पैट कमिंस के साथ आठवीं विकेट के लिए 202 रनों की साझेदारी कर मैक्सवेल ने वनडे इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी की.
इस प्रचंड पारी के बाद मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया है. 128 गेंदों पर 201 रन ठोकने वाला बल्लेबाज वानखेड़े की गर्मी से परेशान था. उनके पैरो में तकलीफ थी. फिजिकली फिट नहीं थे लेकिन बैटिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिए.
एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 92 रनों पर गिर चुके थे. इस पर उन्होंने कहा, "मुझे बस अपनी बल्लेबाजी की योजनाओं पर जितना हो सके टिके रहना था. मेरे लिए, अभी भी सकारात्मक रहना था और अभी भी अपने शॉट्स खेलने की कोशिश करनी थी.
मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि उनको अपनी पारी के दौरान जोखिम लेना पड़ा. ये पारी और ज्यादा साफ-सुथरी हो सकती थी. लेकिन मेरे पास मेरे मौके थे. आज रात इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना कुछ ऐसा है जिस पर मुझे गर्व हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जिस तरह से वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद खारिज किया गया था, उस पर भी विस्फोटक बल्लेबाज ने बात की. मैक्सवेल ने कहा, "लोगों ने कितनी जल्दी हमें कमतर आंक लिया. लेकिन टीम में पूरा विश्वास मौजूद था. और आज के मैच के बाद ये भरोसा थोड़ा और बढ़ गया है."
बता दें, इस प्रचंड आतिशी के बाद कंगारू सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम भी अंतिम-4 में पहुंच चुकी हैं. अफगानिस्तान को ताजा हार ने गहरे जख्म दिए हैं. उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस अब बहुत कमजोर हो गए हैं.