menu-icon
India Daily

AUS VS AFG: 68 गेंद में सिर्फ 12 रन, पैट कमिंस के नाम दर्ज हुआ हैरान करने वाला रिकॉर्ड, फिर भी हो रही तारीफ

AUS VS AFG: ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक बने और अकेले दम पर दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी टीम विजय बना दिया. उनका साथ कप्तान पैट कमिंस ने दिया. विश्व कप में दस रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंदों का इस्तेमाल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
AUS VS AFG: 68 गेंद में सिर्फ 12 रन, पैट कमिंस के नाम दर्ज हुआ हैरान करने वाला रिकॉर्ड, फिर भी हो रही तारीफ

AUS VS AFG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को विश्व कप (World Cup 2023) का 39 वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. यह मैच बेहद रोमांच भरा रहा. एक समय अफगानिस्तान मुकाबले को एकतरफा जीतती नजर आ रही थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के संकटमोचक बने और अकेले दम पर दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी टीम विजय बना दिया. उनका साथ कप्तान पैट कमिंस ने दिया. विश्व कप में दस रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंदों का इस्तेमाल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.

ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल का भरपूर साथ दिया. कमिंस ने 12 रनों की पारी खेली. 12 रन बनाने के लिए कमिंस ने 68 गेंदें खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 17.65 का रहा.

इतने कम स्ट्राइक रेट से दहाई का आंकड़ा पार करने वाले पैट कमिंस विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है. पहले नंबर पर जिम्बांबे के जैक हेरॉन हैं. उन्होंने 16.43 के स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए थे.

 

विश्व कप में सबसे कम स्ट्राइक रेट से कम से कम 10 रन बनाने वाले बल्लेबाज
 

स्ट्राइक रेट 16.43 - जैक हेरॉन (जिम्बाब्वे) बनाम वेस्टइंडीज, वॉर्सेस्टर, 1983

स्ट्राइक रेट 17.64 - पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, मुंबई वानखेड़े, 2023

स्ट्राइक रेट 18.18 - महमूद कुरैशी (पूर्वी अफ्रीका) बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 1975

स्ट्राइक रेट 20 - क्रिस्टोफर चैपल (कनाडा) बनाम पाकिस्तान, लीड्स, 1979


कमिंस की हो रही तारीफ

भले ही पैट कमिंस ने 68 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली हो लेकिन उनके इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया जीत सका. वो खड़े होकर का साथ देते रहे और ग्लेन मैक्सवेल ने जीत दिला दी. उनकी इस  पारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. पारी भले ही धीमी हो लेकिन टीम को जीत दिलाने में उनकी इस पारी ने अहम भूमिका निभाई.


ऑस्ट्रेलिया ने जीती हारी हुई बाजी

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए थे. इब्राहिम जादरान ने नाबाद 143 गेंदों में नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी. वहीं 292, रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 293 रन बनाकर मैच अपने नाम कर दिया. शुरुआत में दूर दूर तक कहीं नहीं लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबला को जीत सकती है. लेकिन मैक्सवेल ने हारी हुई बाजी पलट दी और अफगानिस्तान से जीत छीन ली.

 यह भी पढ़ें- AUS VS AFG: 21 चौके 10 छक्के: GLENN MAXWELL ने डबल सेंचुरी ठोक मचाई तबाही....बना डाले कई रिकार्ड, देखें