IND Vs SA

ICC ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग की जारी, WTC फाइनल में शतक लगाने वाले मार्क्रम को फायदा, पंत ने भी लगाई छलांग

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम को बड़ा फायदा हुआ है. इसके अलावा भारत के ऋषभ पंत ने भी एक पायदान की छलांग लगाई है और वे 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Imran Khan claims
Social Media

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की नवीनतम रैंकिंग जारी की है. हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों ने इस रैंकिंग में शानदार उछाल देखा है. खास तौर पर एडेन मार्क्रम और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर रैंकिंग में बड़ा कदम बढ़ाया है. 

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्क्रम ने WTC फाइनल में शानदार 136 रन की पारी खेली, जिसने उनकी टीम को 282 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. इस शानदार प्रदर्शन के लिए ICC ने उन्हें पुरस्कृत किया और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में सात पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अब वह न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल से सिर्फ दो अंक पीछे हैं, जो 725 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं.

ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी मार्क्रम की छलांग

मार्क्रम ने गेंदबाजी में भी दो अहम विकेट लिए, जिसके कारण ऑलराउंडर रैंकिंग में वह 44 पायदान उछलकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका की जीत के दौरान क्रीज पर मौजूद डेविड बेडिंगहम ने भी 17 पायदान की छलांग लगाई और अब 40वें स्थान पर हैं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के साथ संयुक्त रूप से हैं.

गेंदबाजों में भी बदलाव

गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण वह सात पायदान चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए. वह श्रीलंका के लाहiru कुमारा और पाकिस्तान के नसीम शाह के साथ संयुक्त रूप से इस पोजीशन पर हैं. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी दूसरी रैंकिंग बरकरार रखी और भारत के जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और अर्धशतक भी जड़ा, जिसके कारण वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 10वें स्थान पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, जो पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाई.

India Daily