menu-icon
India Daily

ENG vs IND: विराट कोहली को टेस्ट सीरीज में मिस करेगी टीम इंडिया? बेन स्टोक्स ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. ऐसे में इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि भारत विराट कोहली को मिस करने वाला है.

Virat Kohli Ben Stokes
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: 20 जून 2025 से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में नई टीम मैदान पर उतरेगी. 

हालांकि, इस सीरीज में विराट कोहली की कमी खल सकती है, जिसे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी स्वीकार किया है. स्टोक्स ने कोहली की तारीफ करते हुए एक ऐसा बयान दिया है, जो हर क्रिकेट फैन को चौंका सकता है. 

बेन स्टोक्स ने की विराट की तारीफ

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई की भावना और जीतने की चाहत भारतीय टीम के लिए बहुत मायने रखती थी. स्टोक्स ने एक वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि भारत को उनकी कमी सबसे ज्यादा उनकी मैदान पर लड़ने की भावना, प्रतिस्पर्धा और जीतने की भूख की वजह से खलेगी. कोहली ने नंबर 18 को अपना बनाया है, ना? उनके बिना भारतीय जर्सी पर 18 नंबर देखना अजीब लगेगा. उन्होंने लंबे समय तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है."

स्टोक्स ने यह भी बताया कि उन्होंने कोहली के संन्यास के बाद उन्हें मैसेज किया था. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें मैसेज किया कि उनके खिलाफ खेलना मिस होगा, क्योंकि मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है. हम दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है, क्योंकि हमारा मैदान पर एक जैसा जज्बा होता है—यह एक जंग की तरह लगता है."

विराट का शानदार टेस्ट करियर

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 123 मैच खेले और 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. 2016 से 2019 के बीच उनके सालाना औसत ने कभी 55 से नीचे नहीं गिरा. 2016 और 2017 में तो उनका औसत 75 से भी ऊपर रहा. 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने वाले कोहली ने इस पोजीशन पर 160 पारियों में 7,564 रन बनाए और 50.09 की औसत से शानदार प्रदर्शन किया.