menu-icon
India Daily

Women's T-20 World Cup 2026: ICC ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा भारत

Women's T-20 World Cup 2026: वूमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देने वाली है.

Women's T-20 World Cup 2026
Courtesy: Social Media

Women's T-20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड में खेला जाएगा, जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी. 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगी, लेकिन भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि भारत अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. 

टूर्नामेंट का शेड्यूल और आयोजन स्थल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 24 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के सात अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होगा. शुरुआती मैच 12 जून को एजबेस्टन में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा. इसके बाद 14 जून को उसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला होगा, जो फैंस के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होगा.

अन्य आयोजन स्थल में हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स शामिल हैं. सेमीफाइनल मुकाबले 30 जून और 2 जुलाई को द ओवल में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा. यह स्थल क्रिकेट के इतिहास में खास माने जाते हैं और फैंस को रोमांचक पलों का गवाह बनाएंगे.

ग्रुप और मैच शेड्यूल

इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जो दो ग्रुप्स में बंटी होंगी. प्रत्येक ग्रुप में 6 टीमें होंगी, और ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ग्रुप 1 में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पिछले संस्करण की उपविजेता साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं. ग्रुप 2 में मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मेजबान इंग्लैंड और दो क्वालीफाइंग टीमें होंगी.

भारत का पहला मुकाबला 14 जून को पाकिस्तान से होगा. इसके बाद 17 जून को हेडिंग्ले में एक क्वालीफाइंग टीम के खिलाफ, 21 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में साउथ अफ्रीका से, 25 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में ग्रुप 1 की दूसरी क्वालीफाइंग टीम से, और 28 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भारत का सबसे कड़ा टेस्ट माना जा रहा है.