menu-icon
India Daily

हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री कराकर गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी दादागिरी, लगातार गेंद से कहर ढाने वाले गेंदबाज को किया नजरअंदाज

Harshit Rana: टीम इंडिया के स्क्वाड में हर्षित राणा को शामिल कर लिया गया है. हालांकि, उनसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को टीम में एंट्री नहीं मिली है. ऐसे में गौतम गंभीर पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

Gautam Gambhir Harshit Rana
Courtesy: Social Media

Harshit Rana: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इस दौरे के लिए पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में 18 प्लेयर्स को शामिल किया गया था. हालांकि, अब टीम में एक और गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया गया है. राणा ने भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

राणा को टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद फैंस भी काफी गुस्से में हैं और गंभीर पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि जब गंभीर कोलकाता के मेंटोर थे, तो उस समय राणा खेल रहे थे. ऐसे में एक और युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में गंभाीर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

हर्षित राणा को टीम इंडिया में किया गया शामिल

राणा को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि टीम इंडिया में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. हालांकि, उन्हे टीम में शामिल करने के बाद गंभीर पर फैंस सवाल उठा रहे हैं और एक खिलाड़ी को अधिक मौका देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनके ऊपर फैंस गुस्सा दिखा रहे हैं.

अंशुल कंबोज का शानदार प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अगर हर्षित राणा के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने मात्र एक विकेट अपने नाम किया था. हालांकि, इसके बाद भी कंबोज को भारत वापस लौटना पड़ा और राणा को टीम में जगह मिल गई.

अगर ओवरऑल इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें भी कंबोज आगे दिखाई देते हैं. कंबोज ने 24 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 79 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा राणा ने 13 मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं और वे कंबोज से गेंदबाजी में स्ट्राइक रेट के मामले में भी पीछे हैं.