menu-icon
India Daily

ICC T20I Ranking: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का एक और कारनामा, आईसीसी टी-20 रैकिंग में लगाई बड़ी छलांग

वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में समाप्त हुई बाइलेटरल टी-20 सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 14 विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

varun chakravarthy
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी मेंस T20I गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का उन्हें बड़ा इनाम मिला है. हाल ही में समाप्त हुई बाइलेटरल टी-20 सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 14 विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वरुण अफगानिस्तान के महान स्पिनर राशिद खान के साथ नंबर दो के पायदान पर हैं. उन्होंने तीन पायदान की लंबी छलांग लगाई. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन आईसीसी मेंस टी-20 रैकिंग में टॉप पर हैं. वरुण अकील को कड़ी चुनौती दे रहे हैं और वो उनसे बस दो प्वाइंट पीछे हैं.

टॉप 10 में भारत के तीन गेंदबाज

भारत के तीन गेंदबाजों ने टी-20 रैंकिंग में अपनी जगह बनाई. स्पिनर रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी टॉप 10 में हैं. वरुण के 705 प्वाइंट हो गए हैं. सीरीज के दौरान ही वो अपने करियर में पहली बार टॉप 5 में पहुंच गए थे. वरुण अगले चार महीनों तक कोई टी-20 नहीं खेलेंगे. इसका नुकसान उन्हें आईसीसी टी-20 रैंकिंग में हो सकता है.

अर्शदीप को नुकसान

रवि बिश्नोई की बात करें तो वो गेंदबाजी चार्ट में चार स्थान की छलांग मारकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं अर्शदीप की बात करें तो वो एक पायदान नीचे खिसक गए हैं, लेकिन उन्होंने रैंकिंग में टॉप 10 में अपना स्थान बरकरार रखा. वहीं अक्षर पटेल दो स्थान नीचे खिसककर गेंदबाजी सूची में 13वें स्थान पर हैं.

चोट के बाद वरुण की शानदार वापसी
टी-20 में वरुण चक्रवर्ती ने जब से वापसी की है तब से वह शानदार फॉर्म में हैं.चोट के बाद वो लगातार विपक्षी गेंदबाजों के लिए काल बने हुए हैं. इंग्लैंड  के खिलाफ न उन्होंने सिर्फ 14 विकेट लिए बल्कि एक मैच में पांच विकेट भी झटके. साल 2024 में तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद वरुण ने 12 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. 

वनडे टीम में मिली जगह

वरुण चक्रवर्ती को उनके टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में देखना होगा कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.