तालिबान के बैन करने के बावजूद अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, ICC ने बताया पूरा प्लान
Afghanistan Women Cricket Team: तालिबान ने साल 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी की. इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम को बैन कर दिया था लेकिन इसके बाद भी ICC उन्हें वर्ल्ड कप में खिलाने पर विचार कर रही है.
Afghanistan Women Cricket Team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों को 2025 में भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2026 में इंग्लैंड में होने वाले ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. यह कदम उन अफगान महिला खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की किरण है, जिन्हें 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद खेलने से रोक दिया गया था.
2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं के खेल, खासकर क्रिकेट, पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई. इसके चलते कई महिला क्रिकेटरों को देश छोड़कर भागना पड़ा. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. तालिबान के इस फैसले ने इन खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर को खतरे में डाल दिया था लेकिन ICC ने अब उनके लिए एक नई राह खोलने का फैसला किया है.
ICC का खास प्लान
ICC ने अपनी वार्षिक बैठक में रविवार को इस पहल की घोषणा की. ICC के बयान के अनुसार, “इन खिलाड़ियों को ICC के बड़े आयोजनों, जैसे 2025 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2026 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के खास मौके दिए जाएंगे. इसके अलावा महिला क्रिकेटरों को हाई-परफॉर्मेंस प्रोग्राम और घरेलू क्रिकेट में खेलने के अवसर भी मिलेंगे.”
BCCI, ECB और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सहयोग
यह पहल ICC के डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा की देखरेख में चल रही है. इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मिलकर काम कर रहे हैं. इन तीनों बोर्ड ने हरारे में हुई एक बैठक में अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए एक ठोस योजना बनाने का वादा किया था. अब यह योजना आकार ले रही है.
ऑस्ट्रेलिया में नई शुरुआत
ICC ने अपने बयान में ‘घरेलू अवसरों’ का जिक्र किया है, जिसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में रह रही अफगान खिलाड़ियों को वहां के स्थानीय क्रिकेट ढांचे में शामिल करने की कोशिश की जा रही है. इस बात की भी संभावना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय ग्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिले. इससे वे नियमित रूप से प्रैक्टिस कर सकेंगी और पेशेवर क्रिकेट से जुड़ी रहेंगी.
और पढ़ें
- 'वो सड़ा हुआ अंडा है...', WCL का मैच रद्द होने के बाद तिलमिलाए शाहिद अफरीदी, शिखर धवन के खिलाफ दिया बेतुका बयान
- इंग्लैंड में ही होंगे अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, ICC ने लगाई अंतिम मुहर!
- PAK vs BAN: पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को किया ध्वस्त, परवेज हुसैन की अर्धशतकीय पार से सीरीज में 1-0 की बढ़त