menu-icon
India Daily

ICC Under-19 World Cup: भारत के युवा शेरों ने जीत से बजाया बिगुल, अमेरिका को 6 विकेट से दी मात

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. भारत ने अमेरिका (यूएसए) को 6 विकेट से मात दी. 

Anuj
Edited By: Anuj
ICC Under-19 World Cup: भारत के युवा शेरों ने जीत से बजाया बिगुल, अमेरिका को 6 विकेट से दी मात
Courtesy: Social Mdeia

नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. भारत ने अमेरिका (यूएसए) को 6 विकेट से मात दी. बारिश के चलते डक वर्थ लुईस नियम के तहत मैच का निर्णय हुआ. भारतीय बल्लेबाजी के दौरान बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा. 

पहले ही मुकाबले में पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम का सामना अमेरिका (यूएसए) से हुआ. भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ.

भारत की घातक गेंदबाजी

भारतीय तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के सामने अमेरिकी टीम टिक नहीं पाई और 35.2 ओवर में सिर्फ 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हेनिल ने शुरू से ही लगातार विकेट लेकर यूएसए की टीम को दबाव में रखा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. हेनिल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और उनकी इकॉनमी 2.30 रही.

अमेरिकी बल्लेबाजी पूरी तरह फेल

अमेरिकी टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर साबित हुई. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पीडी खाता खोले बिना ही आउट हो गए. अमरिंदर गिल ने 1 रन, अमोघ अरेपेल्ली ने 3 रन, अदित कप्पा ने 5 रन और सबरीश प्रसाद ने 7 रन बनाए.

बल्लेबाजों का संघर्ष

अमेरिका की ओर से साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रन की पारियां खेलीं. अदनित झाम्ब ने 18 रन बनाए, जबकि नीतीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई दिखाई. भारतीय गेंदबाजी में हेनिल पटेल सबसे सफल रहे और उन्होंने 5 विकेट लिए. उनके अलावा दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंब्रिश, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल को एक-एक विकेट मिला, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. भारतीय टीम की इस शानदार गेंदबाजी से टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद मजबूत रही.

अभिज्ञान कुंडू की शानदार पारी

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही. तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर ही चलते बने. भारत को 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद 21 पर दूसरा और 25 रनों पर टीम को तीसरा झटका लगा. जल्दी 3 विकेट गिरने से भारतीय टीम दवाब में आ गई और छोटा लक्ष्य कठिन नजर आने लगा. अभिज्ञान कुंडू ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. अभिज्ञान कुंडू ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. 

 

सम्बंधित खबर